Admission Headlines :

Admission Closed


Prof. Abhaya K Singh
Principal

        श्री राम जन्म भूमि मंदिर के पार्श्व मे स्थित साकेत महाविद्यालय मे प्रवेशार्थी बच्चो आपका स्वागत है | हम चाहते हैं कि आप भी साकेत महाविद्यालय के राजदूत (Brand Ambassador) बनें , जिन पर हमे गर्व हो | साकेत महाविद्यालय विशाल स्वच्छ , हरेभरे उद्यान, विस्तृत खेलकूद के मैदान , छात्र अनुशासन , शैक्षणिक वातावरण , वृहद पुस्तकालय , सुसज्जित प्रयोगशालाओं ,शिक्षणेत्तर गतिविधियों एवं अकादमिक सक्रियता के कारण अद्वितीय है| साकेत महाविद्यालय भारत में साकेत विश्वविद्यालय के रूप में विख्यात है |

        इस वर्ष हमने ऑनलाइन प्रवेश एवं शुल्क भुगतान प्रक्रिया को और अधिक यूजर फ्रेंडली तथा सरलतम बनाने का प्रयास किया है | प्रवेशार्थियों के समस्यायों , शंकाओ, एवं शिकायतों का त्वरित, गुणवततापूर्ण एवं संतुष्टिपरक समाधान का प्रयास किया जाएगा |

        महाविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा करता है कि वे अपनी ऊर्जा को सृजनात्मक दिशा मे केन्द्रित करें, समाज का तथा भारत राष्ट्र का कल्याण हो |

        आइए , साकेत महाविद्यालय परिवार का सदस्य बनकर अपने आने वाले कल को उड़ान दीजिये |

        उज्जवल भविष्य कि हार्दिक मंगलकामनाएँ |

निर्देश

Admission Open (B.Ed.-I)


UG-III-Year (SEM-V & SEM-VI) के छात्र एवं छात्राओं की Practical फीस बकाया है वो जल्द से जल्द दिये गए लिंक https://onlinemyselection.com/pay/due/ जाकर ऑनलाइन जामा करें नहीं जमा करने की दशा में आपका परीक्षा फॉर्म रोका जा सकता है| छात्र एवं छात्राओं की Practical फीस बकाया सूची - क्लिक हियर

Online Fee Payment

Online Fee Pay For (UG-I & PG-I)

Online Fee Pay For
UG-II (SEM-III+SEM-IV)/ UG-III(SEM-V+SEM-VI) / PG-II(SEM-III+SEM-IV)

UG & PG (Semester System)

Notices