Admission Headlines :

Registration - 2024-25 Open


Prof. Abhaya K Singh
Principal

        श्री राम जन्म भूमि मंदिर के पार्श्व मे स्थित साकेत महाविद्यालय मे प्रवेशार्थी बच्चो आपका स्वागत है | हम चाहते हैं कि आप भी साकेत महाविद्यालय के राजदूत (Brand Ambassador) बनें , जिन पर हमे गर्व हो | साकेत महाविद्यालय विशाल स्वच्छ , हरेभरे उद्यान, विस्तृत खेलकूद के मैदान , छात्र अनुशासन , शैक्षणिक वातावरण , वृहद पुस्तकालय , सुसज्जित प्रयोगशालाओं ,शिक्षणेत्तर गतिविधियों एवं अकादमिक सक्रियता के कारण अद्वितीय है| साकेत महाविद्यालय भारत में साकेत विश्वविद्यालय के रूप में विख्यात है |

        इस वर्ष हमने ऑनलाइन प्रवेश एवं शुल्क भुगतान प्रक्रिया को और अधिक यूजर फ्रेंडली तथा सरलतम बनाने का प्रयास किया है | प्रवेशार्थियों के समस्यायों , शंकाओ, एवं शिकायतों का त्वरित, गुणवततापूर्ण एवं संतुष्टिपरक समाधान का प्रयास किया जाएगा |

        महाविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा करता है कि वे अपनी ऊर्जा को सृजनात्मक दिशा मे केन्द्रित करें, समाज का तथा भारत राष्ट्र का कल्याण हो |

        आइए , साकेत महाविद्यालय परिवार का सदस्य बनकर अपने आने वाले कल को उड़ान दीजिये |

        उज्जवल भविष्य कि हार्दिक मंगलकामनाएँ |

निर्देश

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (एम.ए/एम.एस-सी/एम.कॉम) में प्रवेश फॉर्म भरने के लिए लिंक खोल दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में रजिस्ट्रेशन कर लिया है वे आवेदनपत्रों को पूरित कर सकते हैं। नये अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद आवेदनपत्र भी साथ-साथ भर सकते हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की तिथियाँ बाद में घोषित की जायेंगी।


UG & PG (Semester System)

Notices