Admission Headlines :


Prof. Narvdeshwar Pandey
Principal

        श्री राम जन्म भूमि मंदिर के पार्श्व मे स्थित साकेत महाविद्यालय मे प्रवेशार्थी बच्चो आपका स्वागत है | हम चाहते हैं कि आप भी साकेत महाविद्यालय के राजदूत (Brand Ambassador) बनें , जिन पर हमे गर्व हो | साकेत महाविद्यालय विशाल स्वच्छ , हरेभरे उद्यान, विस्तृत खेलकूद के मैदान , छात्र अनुशासन , शैक्षणिक वातावरण , वृहद पुस्तकालय , सुसज्जित प्रयोगशालाओं ,शिक्षणेत्तर गतिविधियों एवं अकादमिक सक्रियता के कारण अद्वितीय है| साकेत महाविद्यालय भारत में साकेत विश्वविद्यालय के रूप में विख्यात है |

        इस वर्ष हमने ऑनलाइन प्रवेश एवं शुल्क भुगतान प्रक्रिया को और अधिक यूजर फ्रेंडली तथा सरलतम बनाने का प्रयास किया है | प्रवेशार्थियों के समस्यायों , शंकाओ, एवं शिकायतों का त्वरित, गुणवततापूर्ण एवं संतुष्टिपरक समाधान का प्रयास किया जाएगा |

        महाविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा करता है कि वे अपनी ऊर्जा को सृजनात्मक दिशा मे केन्द्रित करें, समाज का तथा भारत राष्ट्र का कल्याण हो |

        आइए , साकेत महाविद्यालय परिवार का सदस्य बनकर अपने आने वाले कल को उड़ान दीजिये |

        उज्जवल भविष्य कि हार्दिक मंगलकामनाएँ |

निर्देश

Online Fee Payment


Online Fee Pay For
UG-II वर्ष (सेमेस्टर-III) , UG-III वर्ष (सेमेस्टर-V) व PG-II वर्ष (सेमेस्टर III)

Admission Notice

UG-II वर्ष (सेमेस्टर-III) , UG-III वर्ष (सेमेस्टर-V) व PG-II वर्ष (सेमेस्टर III) के छात्र/छात्राएँ पहले विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर University Examination Form भर लें इसके बाद ही कॉलेज का एडमिशन फॉर्म भरें। एग्जामिनेशन फॉर्म नंबर को कॉलेज के प्रवेश फॉर्म में भरना ज़रूरी है। बिना examination form number के कॉलेज का एडमिशन फॉर्म भरा नहीं जा सकेगा। अंत में एग्जामिनेशन फॉर्म और कॉलेज के प्रवेश फॉर्म के प्रिंटआउट को एक साथ महाविद्यालय के पटल पर दिनांक 27.09.2024 तक जमा कर उसकी रिसीविंग प्राप्त कर लें। - प्रवेश-संयोजक 2024-25

UG & PG (Semester System)

Notices