Prof. Dan Pati Tiwari
Principal

        श्री राम जन्म भूमि मंदिर के पार्श्व मे स्थित साकेत महाविद्यालय मे प्रवेशार्थी बच्चो आपका स्वागत है | हम चाहते हैं कि आप भी साकेत महाविद्यालय के राजदूत (Brand Ambassador) बनें , जिन पर हमे गर्व हो | साकेत महाविद्यालय विशाल स्वच्छ , हरेभरे उद्यान, विस्तृत खेलकूद के मैदान , छात्र अनुशासन , शैक्षणिक वातावरण , वृहद पुस्तकालय , सुसज्जित प्रयोगशालाओं ,शिक्षणेत्तर गतिविधियों एवं अकादमिक सक्रियता के कारण अद्वितीय है| साकेत महाविद्यालय भारत में साकेत विश्वविद्यालय के रूप में विख्यात है |

        इस वर्ष हमने ऑनलाइन प्रवेश एवं शुल्क भुगतान प्रक्रिया को और अधिक यूजर फ्रेंडली तथा सरलतम बनाने का प्रयास किया है | प्रवेशार्थियों के समस्यायों , शंकाओ, एवं शिकायतों का त्वरित, गुणवततापूर्ण एवं संतुष्टिपरक समाधान का प्रयास किया जाएगा |

        महाविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा करता है कि वे अपनी ऊर्जा को सृजनात्मक दिशा मे केन्द्रित करें, समाज का तथा भारत राष्ट्र का कल्याण हो |

        आइए , साकेत महाविद्यालय परिवार का सदस्य बनकर अपने आने वाले कल को उड़ान दीजिये |

        उज्जवल भविष्य कि हार्दिक मंगलकामनाएँ |

निर्देश

Combined Merit List - UG

Online Fee Pay For (UG-I)

साकेत महाविद्यालय अयोध्या के स्नातक कक्षाओं में प्रवेश कल से प्रारंभ का०सु० साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में सत्र 2025 - 26 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर - बी०ए० , बी०एस-सी ,बी०कॉम , व बी०सी०ए मैं प्रवेश प्रक्रिया कल दिनांक 01-जुलाई-2025 से प्रारंभ हो रही है । बी - एससी बायो ग्रुप का प्रवेश भौतिक विज्ञान विभाग, बी-एससी मैथ वर्ग का प्रवेश गणित विभाग में किया जा रहा है। बी ए प्रथम वर्ष का प्रवेश प्रथम प्रवेश समिति के द्वारा महाविद्यालय के मुख्य भवन के कमरा नंबर एक और द्वितीय प्रवेश समिति के द्वारा कक्ष संख्या चार मे किया जाएगा । बीकॉम का प्रवेश वाणिज्य विभाग में सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ-साथ बी सी ए का प्रवेश बी सी ए विभाग में किया जाएगा । प्रवेश से संबंधित समस्त सूचना महाविद्यालय के प्रवेश वेबसाइट www.onlineselection.com एवम महाविद्यालय के वेबसाइट www.kssaketpgcollege.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश संबंधी सूचना और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें । उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।
यदि आपका पेमेंट तकनीकी कारणों से सफल नहीं हुआ है| तो कृपया कॉलेज के वित्त एवं लेखा विभाग के Whatsapp No. :7905145721 पर अपना Registered Mobile No. & Date of Birth , Transaction संबंधी विवरण भेजें अथवा ऑफिस में आकर संपर्क करें|

LL.B. 3 Years Course Admission Information Brochure 2025-26

UG & PG (Semester System)

Notices