Prof. Dan Pati Tiwari
Principal

        श्री राम जन्म भूमि मंदिर के पार्श्व मे स्थित साकेत महाविद्यालय मे प्रवेशार्थी बच्चो आपका स्वागत है | हम चाहते हैं कि आप भी साकेत महाविद्यालय के राजदूत (Brand Ambassador) बनें , जिन पर हमे गर्व हो | साकेत महाविद्यालय विशाल स्वच्छ , हरेभरे उद्यान, विस्तृत खेलकूद के मैदान , छात्र अनुशासन , शैक्षणिक वातावरण , वृहद पुस्तकालय , सुसज्जित प्रयोगशालाओं ,शिक्षणेत्तर गतिविधियों एवं अकादमिक सक्रियता के कारण अद्वितीय है| साकेत महाविद्यालय भारत में साकेत विश्वविद्यालय के रूप में विख्यात है |

        इस वर्ष हमने ऑनलाइन प्रवेश एवं शुल्क भुगतान प्रक्रिया को और अधिक यूजर फ्रेंडली तथा सरलतम बनाने का प्रयास किया है | प्रवेशार्थियों के समस्यायों , शंकाओ, एवं शिकायतों का त्वरित, गुणवततापूर्ण एवं संतुष्टिपरक समाधान का प्रयास किया जाएगा |

        महाविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा करता है कि वे अपनी ऊर्जा को सृजनात्मक दिशा मे केन्द्रित करें, समाज का तथा भारत राष्ट्र का कल्याण हो |

        आइए , साकेत महाविद्यालय परिवार का सदस्य बनकर अपने आने वाले कल को उड़ान दीजिये |

        उज्जवल भविष्य कि हार्दिक मंगलकामनाएँ |

निर्देश

Online Fee Pay For (UG-I & PG-I)

परास्नातक प्रथम सेमेस्टर – 2025-26
महाविद्यालय में संचालित परास्नातक विषयों : संस्कृत, उर्दू, सैन्य विज्ञान, समाजशास्त्र , अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, संगीत, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग , शिक्षाशास्त्र, भौतिक विज्ञान और एम0 काम0 में “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर सीटों की उपलब्धता रहने तक या विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय द्वारा घोषित अन्तिम तिथि तक प्रवेश खुला है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की बेबसाईट पर पंजीकरण के उपरान्त महाविद्यालय की प्रवेश वेबसाईट www.onlinemyselection.com पर जाकर पंजीकरण/ आवेदन पत्र आदि पूर्ण कर समस्त आवश्यक अभिले्खों के साथ संबन्धित विभाग में दिनांक 15-07-2025 से पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं।
महाविद्यालय में संचालित परास्नातक के अन्य विषयों : हिन्दी, अंग्रेजी,मनोविज्ञान, भूगोल, राजनीति शास्त्र, प्राचीन इतिहास, गणित, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। इन विषयों में प्रवेश प्रक्रिया की सूचना अलग से शीघ्र ही जारी की जायेगी।

Download Admit Card (LL.B. Entrance Test)

Registered Mobile No.

LL.B. 3 Years Course Admission Information Brochure 2025-26

UG & PG (Semester System)

Notices